Menu
blogid : 441 postid : 58

Unsung HERO एक और दधीच

Reality and Mirage of Life
Reality and Mirage of Life
  • 62 Posts
  • 540 Comments

रिमोट एक अच्छी चीज है टी वी पर खबरों को दुंदने मैं मदद करती हैं / क्या न्यूज चेनल देखने की सलाह दे रहे हैं? अरे वोह तो मुझे पता है न्यू ज  चेनल होते हैं पर वो दिखाते क्या है? न्यूज़ के बीच मैं वे बताते भी हैं दुंदते रह जाओगे, कोमेर्शिअल के मध्यम से खुद ही बता दिया जाता है कि काम आसान नहीं है/न्यूज़ के चैनल ठेके पर हँसाने के लिए नुक्कड़ो पर उल जलूल हरकत करने वालों पकड़ कर असंवेधानिक भाषा का उपयोग हंसाने के लिए व कम कपड़ो मैं बालाओ का प्रयोग महंगाई का मुकबला कैसे किया जाये का  सामाजिक सन्देश देने के लिए कर रहे है/बॉलीवुड के शाह महाराज  अपनी धाक जमाये रहते है यदि कोई नई फ़िल्म रिलीज़ हो रही हो उसके लिए हंगामे के लिए न्यूज़ चैनल से बड़ा साधन और कहाँ/चमत्कार और रिअलिटी शो के आगे लोग रोटी पानी सब भूल जाएँ और किसकी शादी किससे होगी/जब तक पता न चल जाये तब घर के काम मैं मन न लगे/ऐसे मैं न्यूज़ के लिए पुरे दो सौ चैनल आजमाते अजमाते चाइना का बना रिमोट अपनी भाषा बोलने लगा था अब तो थपड खाकर चल रहा था/मैं एक समाचार के लिए सारे बाबाओं के कारनामे जानता तो पहले से था पर सभी पर पहले से ऐसे अनुभवों का भंडार था जानकर कुछ आश्चर्य चकित नहीं था अब सेक्स के अड्डे रेड एरिया नहीं बाबों के सिद्ध गुफाए होंगी आदि आदि देख चूका था/ अभी जो नहीं मिला था वह था एक और दधीच का इस प्रथ्वी से गमन /दूरस्थ गाँव मैं उनके उत्थान व गाँव अपने को आत्मनिर्भर बनाने के भाषण नहीं उनके बीच दशको अपना हाड मांस अर्पित कर चुके नानाजी को मैं न्यूज़ मैं दुंद नहीं पाया/जिनके सारे जीवन प्रसंग मानवता के लिए समर्पित रहे उनके प्रति मीडिया का विमोह व संवेदनहीनता का जबाब मेरे हाथ के रिमोट मैं नहीं था/कल फिर खुलासे होंगे किस्से गड़े जायेंगे सुबह से शाम आम लोगो के विषय  कम उनपर राजनीति जायदा होगी/जमीं से जुड़े मानवता वादी कल फिर दुनिया से विदा हो जायेगा, बिना लायट कैमरा ,बिना किसी गान के/

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh